सूजी का ढोकला suji ka dhokla recipe in hindi

21:30




SUJI KA DHOKLA


सूजी का ढोकला खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ये ढोकला बनाने में भी काफ़ी आसान है. सूजी का ढोकला गुजरात का बहुत ही विख्यात नाश्ता है। यह गुजरात के साथ -2 उत्तर भारत में भी बड़े शौक से खाया जाता है। हम यहाँ आपको ढोकला बनाना सिखा रहे है बड़े ही आसन तरीके से।

सामग्री 
  • सूजी - १ कप 
  • दही - ३/४ कप 
  • नमक - १ चम्मच
  • हरी मिर्च - २ - ३ 
  •  हरी मिर्च का पेस्ट - १/२ टी स्पून 
  • अदरक पेस्ट - १/२ टी स्पून 
  • इनो पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हिंग - १/२ टी स्पून 
  • करी पत्ता - ७ - ८ 
  • जीरा - १ /२ टी स्पून 
  • तिल्ली - १ टी स्पून 
  • खसखस - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १ टेबलस्पून 
विधि - 
  • दही को फेंट ले। 
  • उसमे सूजी ,नमक , हरी -अदरक का पेस्ट , हल्दी  मिलकर १/२ घंटा ढक्कर रख दे। 
  • कुकर या ढोकला बनाने वाले पॉट को पानी डालकर गरम करने रखे। 
  • जीस बर्तन में ढोकला बनाना है उसे १ टी स्पून तेल लगाए और सब तरफसे चिकना करे । 
  • सूजी के घोल में इनो मिलाये और मिक्स करके पॉट में रखे।
  •  यदी आप कुकर में बना रहे तो सीटी ना लगाए। 
  • मिडियम आँच पर १५ - २० मिनट होने दे। 
  • ढोकला बन गया ये आप चक्कु की सहायता से चेक करे। 
  • यदि ढोकला उसमे चिपकता है तो उसे थोड़ी देर और रखे। 
  • गैस बंद कर २-३ मिनट ठंडा होने दे। 
  • डिश में निकालकर चौकोन टुकड़े कर ले। 
  • तड़का लगाने वाले पैन में १ टेबलस्पून तेल गरम करे। 
  • राई , जीरा , हिंग ,  हरी मिर्च और करी पत्ता डाले। 
  • तिल्ली और खसखस डाले। 
  • आधा कप पानी डाले और उबलने पर गैस बंद करे। 
  • चम्मच की सहायता से ये छोंक ढोकला पे डाले। 
  • हरे धनिया से सजाकर सर्व करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive