मूंगफल्ली की चिक्की | Mungfali Chikki recipe in hindi

00:59

kirtibhite89.blogspot.in

सामग्री -


  • मूंगफली के दाने - १ कप 
  • बारीक कटा हुआ गुड़ - ३/४ कप 
  • घी - २ टी स्पून 

विधि -

  • मूंगफल्ली की चिक्की बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में मूंगफल्ली के दानों को धीमी आँच पर भून ले। 
  • भूने हुए मूंगफली के दाने को ४-५ मिनट के लिए ठंडा होने दें। 
  • जब वे थोड़े गर्म रहें तो रगड़कर छिलके हटा दें। 
  • अब इन्हे टुकड़ों में तोड़ लें। 
  • कढ़ाई में घी डाले। 
  • अब इसमें टुकड़े किया हुआ गुड़ डाले व लगातार चलाते रहे। 
  • धीमी आँच पर हिलाते हुए पकाये।
  • गुड के पूरी तरह से पिघलने के बाद ३-४ मिनिट तक पकने दे। 
  • गुड़ में झाग दिखाई देने पर समझ ले के चाशनी बन कर तैयार है।  
  • गुड़ में अगर कुछ गंदगी दिखाई दे रही हैं तो चाशनी को छान ले। 
  • अब इसमें मूंगफल्ली के दाने  मिला ले। 
  • सारी चीजें अच्छी तरह से मिला दे।
  • एक थाली व बेलन पर थोड़ा सा घी लगाकर ग्रीस करके रखे।
  • गुड़ मूंगफली के मिश्रण को थाली पर डाल कर बेलन की सहायता से बेल ले। 
  • हल्का ठंडा होने दे। 
  • अब इसे चौकोन या मनचाहे आकार मे काट ले।
  • ठंडा होने पर एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट मूंगफल्ली की चिक्की तयार है। 


 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive