बड़ी दूर से आया बन्ना

10:18


बड़ी दूर से आया बन्ना, लेकिन बन्नी न बोले -२

बन्नी के बाबा बोले, बन्नी के ताऊ बोले,
बन्नी की बेंदी बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर............

बन्नी का कजरा बोले, बन्नी का गजरा बोले,
बन्नी की मेंहदी बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर............

बन्नी के पापा बोले, बन्नी के चाचा बोले,
बन्नी का कंगना बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर.............

बन्नी की चुनरी बोले, बन्नी की मुदरी बोले,
बन्नी का झूमर बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर..............

बन्नी के भईया बोले, बन्नी के जीजा बोले,
बन्नी का हरवा बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर................

बन्नी की अदाएँ बोले, बन्नी की निगाहें बोले
बन्नी की हँसी बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर........................

बन्नी के मामा बोले,बन्नी के फूफा बोले,
बन्नी की पायल बोले लेकिन बन्नी न बोले.

बड़ी दूर से आया बन्ना लेकिन बन्नी न बोले -२

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive