ब्यूटी टिप्स : होममेड फेस स्क्रब - Homemade Face Scrub in hindi

02:43




चेहरे की देखभाल में क्लीन्सिंग , स्किन टोनिंग और मॉश्चराइजिंग आदि की जरूरत होती है। परन्तु ये सब करने के बाद भी चेहरे पर डेड सेल्स हटाने बहुत जरुरी होते है। वैसे तो आप चेहरा रोजना धोती हैं लेकिन सिर्फ धोने से ही चेहरे की गंदगी बाहर नहीं निकलती है। त्वचा में जमी मैल को गहराई से बाहर निकालना होगा। इसके लिए आप फेस स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वची अंदर से साफ हो जाती है और चेहरे के रंग पर भी प्रभाव पड़ता है। फेस स्क्रब में दूसरे क्लींजर्स से अलग कुछ सूक्ष्म कण होते हैं। जो एक्सफॉलिएटिंग बीड्स होते हैं। ये बीड्स चेहरे को अच्छे से साफ कर देते हैं।  जिससे बीमारियां नहीं होती। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए फेस स्क्रबर की जरूरत होती है जो घरेलु सामान से आसानी से किया जा सकता है। और हाँ  स्‍क्रब रोज नहीं करना चाहिये, इसे आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकती हैं। स्‍क्रब करते वक्‍त चेहरे को जोर-जोर से न रगड़े। स्‍क्रब हमेशा गोलाई में करना चाहिये।


 होममेड फेस स्क्रब - Homemade Face Scrub in hindi 



१ . कॉफी फेस स्क्रब - Coffee Face Scrub



  • कॉफी , ऑलिव ऑइल , शहद इनको सामान मात्रा में लेकर अच्छीतरह मिक्स करे। अब इसे चेहरे और बॉडी पर लगाये।  अच्छी तरह से मसाज करें और फिर धो ले। 



२ . ब्राउन शुगर फेस  स्क्रब - Brown SugarFace Scrub 



  • १/२ टेबलस्पून कोको पाउडर , १/२ टेबल स्पून ऑलिव ऑइल , १ टेबल स्पून ब्राउन शुगर ले। अच्छीतरह मिक्स करे। अब इसे चेहरे और बॉडी पर लगाये। १-२ मिनट तक  अच्छी तरह से मसाज करें और फिर १० मिनट के लिए उसे वैसे ही रहने दे। अब इसे गुनगुने पानी से धो ले। 



३ . चॉकलेट फेस स्क्रब - Chocolate Face Scrub



  • २ टी स्पून चॉकलेट  पाउडर , १ टी स्पून शहद ,१ टी स्पून दही इन तीनो को मिलाकर पेस्ट बनायें। चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे पर हलके हाथ से मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम होती है ,रूखापन दूर होता है ,मृत कोशिकाएं दूर हटती है।

  

४ . सेंडल वुड फेस स्क्रब - Sandal Wood Face scrub



  • चन्दन पाउडर , जौ का आटा और  दही मिलाकर  पेस्ट बना लें।  इसे चेहरे पर लगाएं व  ५ -६  मिनिट बाद  हलके हाथ से मसाज कर लें। फिर गुनगुने पानी से धो  ले। यह दाग धब्बे , झाइयां मिटाता है।  एंटी बेक्टिरियल होता है। जिसके कारण मुँहासे और फुंसी आदि को ठीक करता है। 


५ . हर्बल फेस स्क्रब – Herbal Face Scrub



  • १ टी स्पून त्रिफला चूर्ण , १ टी स्पून मुल्तानी मिट्टी और १/२ टी स्पून नारियल का तेल मिला लें। अब आवश्यकता के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे ५ मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें। अब हल्के हाथ से मसाज करें। गुनगुने पानी से धो लें। इसमें त्वचा के लिए लाभदायक विटामिन और मिनरल होते है। इससे त्वचा साफ होकर चमकने लगती है।


६ . शुगर फेस स्क्रब - Suger Face Scrub



  • १ चम्मच शक्कर,१ चम्मच बेकिंग सोड़ा और २ चम्मच पानी को अच्छी तरह से मिला लें इस मिक्चर से चेहरे की अच्छे से मसाज करें और गर्म पानी से धो लें। इससे आपके ब्लैक हैड्स हट जायेंगे और त्वचा दमक उठेगी।


७ . पपीता फेस स्क्रब -Papaya Face Scrub



  • १/२ कप ताज़े पके पपीता  , १ चम्मच बादाम का तेल , १  चम्मच ब्राउन शुगर , १   चम्मच शहद  को मसल लें और अच्छेसे कर लें। अब इसे अपने चेहरे के ऊपर इसे लगाएं और ३-४ मिनट तक मसाज करें। इसका प्रयोग फेस मास्क के तौर पर भी किया जा सकता है। १० मिनट तक इसे रहने दे  और फिर इसे हटा लें।


८ . राइस फेस स्क्रब - Rice Face Scrub



  • १ टेबल स्पून चावल का दरदरा आटा  और  १ टेबल स्पून पका हुआ पपीता मैश कर लें। इसमें नीबू का रस डालकर मिक्स करके पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें और ५ मिनट बाद पानी से धो ले। 


९ . अखरोट फेस स्क्रब - Walnuts Face Scrub



  • १  टेबल स्पून दही , १/२ टेबल स्पून  अखरोट पाउडर दोनों को अच्छीतरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं व   हलके हाथ से मसाज कर लें। फिर गुनगुने पानी से धो  ले। 


१०. खसखस फेस स्क्रब - Khaskhas Face Scrub



  • १ टी स्पून शहद , १/२ टी स्पून चन्दन पाउडर , १/२ टी स्पून खसखस पाउडर को मिला लें।अब इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथोंसे रगड़े। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा पर निखार आ जाएगा। 





You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive