गीले नारियल की बर्फी | Gile Nariyal ki Barfi recipe in hindi
03:38सामग्री -
- किसा हुआ नारियल - २ कप
- शक्कर - १ १/२ कप
- दूध - १ कप
- इलायची पाउडर - १/२ टी स्पून
- घी - १/२ टेबल स्पून
- बादाम - आवश्यकता नुसार
विधि -
- गीले नारियल की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में नारियल , दूध ,शक़्कर को मिला ले।
- गॅस ऑन करे और मिश्रण को धीमी आँच पर शक़्कर घुलते तक अच्छेसे भूनते रहे।
- मिश्रण जैसेही किनारे छोड़ने लगे तो उसमे इलायची पाउडर डाले।
- मिक्स करके गॅस को बंद करे।
- एक थाली में घी लगाकर चिकना कर ले ताकि बर्फी थाली में न चिपके।
- अब इसमें नारियल का मिश्रण डाले और सब तरफ एक समान फैलाये।
- १०-१५ मिनट बाद जब ये ठंडा हो जाये तो छुरी की सहाय्यता से चौकोन या बर्फी के आकार में इसे काट ले।
- प्रत्येक बर्फी के ऊपर एक एक बादाम का टुकड़ा बिचसे काटकर चिपकाये।
- लीजिये राखी स्पेशल स्वादिष्ट गीले नारियल की बर्फी तयार है।
0 comments