वेज फ्रैंकी / वेज काठी रोल | Veg Frankie roll / Veg Kathi Roll recipe in hindi

03:49


kirti bhite's recipe


सामग्री -


  • बटर - आवश्यकतानुसार 
  • प्याज - १ छोटा 
  • शिमला मिर्च - १ मिडियम साइज़ 
  • पत्ता गोभी - १ कप 
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • जीरा पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • नमक - आवश्यकतानुसार 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 
  • उबले आलू - २ 
  • रोटी - ४-५ 
  • टोमॅटो सॉस - १ टेबल स्पून 

विधि -

  • वेज फ्रैंकी / वेज काठी रोल  बनाने के लिए सबसे पहले प्याज , शिमला मिर्च , पत्ता गोभी को लंबा लंबा काट ले। 
  • एक कढ़ाई में १/२ टेबल स्पून बटर गरम करे। 
  • बटर गरम होनेपर उसमे प्याज , शिमला मिर्च , पत्ता गोभी डाले और २-३ मिनट तक अच्छेसे भुने। 
  • काली मिर्च पाउडर , जीरा पाउडर , नमक डाले और मिक्स करे। 
  • गॅस बंद करे और प्लेट में निकाल ले। 
  • उसी कढ़ाई में १/२ टेबल स्पून बटर गरम करे। 
  • बटर गरम होनेपर उसमे टमाटर काटकर डाले और २ मिनट तक पकने दे। 
  • अब इसमें लाल मिर्च , हल्दी , धनिया पाउडर और नमक डाले और नरम होने तक पकने दे।  
  • आलू को मैश करके डाले और अच्छेसे मिक्स करे। 
  • २ मिनट तक पकने दे। 
  • गैस बंद करे और हरे धनिये से गार्निश करे। 
  • आलू के मिश्रण के लम्बे रोल बना ले। 
  • एक तवे पर बटर डाले और रोटी को दोनों तरफ से सेंक ले। 
  • अब एक प्लेट में रोटी ले और उसपर टोमॅटो सॉस डाले। 
  • सब तरफ अच्छेसे फैलाये। 
  • पत्ता गोभी वाला स्टफिंग बिच में सीधी लाइन में डाले। 
  • आलू का रोल डाले और रोटी को पहले अपनी तरफ वाला भाग स्टफिंग को ढकते हुये फोल्ड करे । 
  • अब दोंनो साइड से मोड़ कर, स्टफिंग को पूरी तरह ढकिये।  
  • आधा भाग को पेपर नेपकिन से बन्द करके लपेट कर प्लेट में रखें। 
  • लीजिये स्वादिष्ट वेज फ्रैंकी / वेज काठी रोल तयार है इसे टोमॅटो सॉस या चटनी के साथ सर्व करे। 

वेज फ्रैंकी / वेज काठी रोल | Veg Frankie roll / Veg Kathi Roll recipe in hindi - Watch recipe video



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive