आमटी पतोड़ि की सब्जी | Aamti patodi ki sabji recipe in hindi

12:03


Kirti Bhite's recipe


पतोड़ि के लिए सामग्री -

  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • हरी मिर्च का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • अदरक और  लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ १/२ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • बेसन - १ १/२ कटोरी 
  • हरा धनिया - १/२ टेबल स्पून 
  • ग्रेटेड कोकोनट - १/२ टेबल स्पून 

आमटी बनाने के लिए सामग्री -

  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • हरी मिर्च का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १ /२ टेबल स्पून 
  • अदरक -लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च - २ टी स्पून 
  • नमक - २ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 
  • गोड़ा /काला मसाला - १ टी स्पून [रेसिपी के लिए क्लिक करे ]

विधि -

  • आमटी पतोड़ि की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले हम पतोड़ि बना लेंगे उसके लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें राई , हींग डाले। 
  • हरी मिर्च का पेस्ट डाले और १ मिनट तक भुने। 
  • अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले और २ मिनट तक भुने। 
  • हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर और नमक डाले। 
  • मिक्स करे और २-३ मिनट तक भुने। 
  • १ ग्लास पानी डाले और इसे उबलने दे। 
  • जब पानी उबलने लगे तो उसमे एक हाथ से थोड़ा थोड़ा बेसन डाले और दूसरे हाथ से लगातार चम्मच चलते रहे। 
  • इसे तबतक मिक्स करते रहे जबतक मिश्रण गाढ़ा होकर इसका गोला ना बन जाये। 
  • एक प्लेट में थोड़ा तेल लगाकर चिकना कर ले।  
  • मिश्रण को तेल लगी थाली में डाले और समान रूप में फैलाये। 
  •  ग्रेटेड कोकोनट , हरा धनिया डाले और हाथोंसे दबाते हुए सेट होने दे। 
  • जमने के बाद इसे चौकोन टुकड़ो में काट ले। 
  • अब हम आमटी बना लेंगे उसके लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • उसमे राई  और  हींग डाले। 
  • अदरक और लहसुन कापेस्ट डाले। 
  • १ - २ मिनट तक भुने। 
  • हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर और नमक डाले और १ मिनट तक भुने। 
  • धनिया पाउडर डाले और मिक्स करे। 
  • आवशक्ता के अनुसार पानी डाले। 
  • आमटी उबलने लगे तो उसमें तयार पतोड़ि और गोड़ा मसाला डालें। 
  • ३-४ मिनट तक उबलने दे और गॅस बंद करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट आमटी पतोड़ि तयार है इसे गरमा गरम फुल्के के साथ सर्व करे। 

आमटी पतोड़ि की सब्जी | Aamti patodi ki sabji recipe in hindi -Watch recipe video


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive