अंजीर आइस्क्रीम - 2 | Anjeer ice cream recipe in hndi

08:42


kirti bhite's recipe


सामग्री - 


  • दूध - १ कटोरी 
  • पीसी शक़्कर - १/२ कटोरी 
  • दूध पावडर - १ कटोरी 
  • फ्रेश क्रीम - १ कटोरी 
  • अंजीर - ६-७ 

विधि -

  • अंजीर आइस्क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में दूध उबाले। 
  • दूध उबलने पर उसमें पीसी शक़्कर डाले और मिक्स करे। 
  • २-३ मिनट तक उबलने दे। 
  • अब इसमें दूध पावडर डाले और अच्छेसे मिक्स करे। 
  • मिश्रण को गाढ़ा होने दे। 
  • गॅस बंद करें और ठंडा होने दे। 
  • मिश्रण जब ठंडा हो जाये तो उसे अच्छेसे ब्लेंड करें। 
  • फ्रेश क्रीम डाले और ब्लेंड करे। 
  • अंजीर को पीसकर या बारीक़ काटकर डाले। 
  • अच्छे से ब्लेंड करे। 
  • एक एयरटाइट कंटेनर ले और उसमे मिश्रण डाले। 
  • २ घंटे के लिए इसे फ्रीज़र में सेट होने रखे। 
  • २ घंटे बाद फ्रीज़र से निकालकर फिरसे इसे ब्लेंड करे। 
  • ढक्कन लगाए और ५-६ घंटे के लिए फ्रीज़र में सेट होने रखे। 
  • लीजिये अंजीर आइसक्रीम तयार है इसे मनपसंद डिश में सजाकर  सर्व करे। 

अंजीर आइस्क्रीम - 2 | Anjeer ice cream recipe in hndi


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive