मलाई दो प्याजा | Malai Do Pyaja recipe in hindi

05:41


Kirti Bhite's Recipe


सामग्री -

  • तेल - १/२ टेबल स्पून 
  • बटर - १ टेबल स्पून 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • प्याज -  ४-५ मीडियम 
  • शिमला मिर्च - १ मीडियम 
  • सुखी लाल मिर्च - २-३ 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च - १ टी स्पून 
  • नमक - १ १/२ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • जीरा पाउडर - १ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर -२ टी स्पून 
  • कसूरी मेथी - २ टी स्पून 
  • मलाई - १ कप 
  • हरा धनिया - १/२ टेबलस्पून 
  • आमचुर - १ टी स्पून 
  • किचन किंग मसाला [रेसिपी के लिए यहाँ क्लिक करे ]



विधि -


  • मलाई दो प्याजा बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को चार टुकड़ो में काट ले और उसकी सारी लेयर अलग अलग कर ले। 
  • शिमला मिर्च को भी चौकोन टुकड़ो में काट ले। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें बटर डाले और मिक्स करे। 
  • अब इसमें जीरा और  हरी मिर्च को लम्बा लम्बा काटकर डाले। 
  • १ मिनट तक भुने और सुखी लाल मिर्च तोड़कर डाले। 
  • मिक्स करे और शिमला मिर्च डाले। 
  • २ मिनट तक भुने फिर उसमें हल्दी , लाल मिर्च , नमक , जीरा पाउडर , धनिया पाउडर डाले और २-३ मिनट तक भुने। 
  • अब इसमें कटे प्याज डाले ,
  • मिक्स करे और ढक्कर ३-४ मिनट तक पकने दे। 
  • कसूरी मेथी मसलकर डाले और अच्छे से मिक्स करे। 
  • मलाई को फेंटकर डाले। 
  • चम्मच से लगातार हिलाते रहे। 
  • किचन किंग मसाला ,आमचूर डाले। 
  • मिक्स करे और ढक्कर ३-४ मिनट तक पकने दे। 
  • गॅस बंद करे और हरे धनिये से गार्निश करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट मलाई दो प्याजा तयार है इसे गरमा गरम नान , कुल्चा या पराठे के  साथ सर्व करे। 



मलाई दो प्याजा | Malai Do Pyaja recipe in hindi - WATCH RECIPE VIDEO








You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive