कच्चे टमाटर की सब्जी kacche tamatar ki sabji recipe in hindi

02:05



समय - ५ मिनट 

सदस्य - ३-४ के लिए 

स्वाद - खट्टा मीठा तीखा 

सामग्री -


  • कच्चे टमाटर - २५० ग्राम 
  • तेल - १/२ टेबल स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • गुड़ - १ टेबल स्पून हरा धनिया 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 
  • काला मसाला - १ टी स्पून 

गार्निशिंग के लिए -

  • हरा धनिया , प्याज , टमाटर 


विधि -
  • स्वादिष्ट कच्चे टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे टमाटर को धोकर काट ले। 
  • पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर राई , जीरा और हींग डाले। 
  • हरी मिर्च को लंबा लंबा काटकर डाले। 
  • हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर और नमक डाले। 
  • टमाटर डाले और मिक्स करे। 
  • धीमी आंच पर ढक्कर टमाटर गलने तक पकने दे। 
  • जब टमाटर गल जाये तो गुड़ डाले। 
  • मिक्स करे और धनिया पाउडर ,काला मसाला डाले। 
  • ३-४ मिनट तक पकने दे। 
  • हरा धनिया डाले और गॅस बंद करे। 

गार्निशिंग -

  • चक्कू की सहाय्यता टमाटर का फूल बना ले। 
  • प्याज को गोल काटकर उसके रिंग्स अलग अलग कर ले। 
  • सर्विंग डिश में निकालकर टमाटर के फूल और प्याज के रिंग्स से गार्निश करे। 

परोसने का तरीका -

  • स्वादिष्ट कच्चे टमाटर की सब्जी को गरमा गरम फुल्के के साथ सर्व करे। 

You Might Also Like

1 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive