फ़्राईड हरी मिर्च का अचार fried hari mirch ka achar recipe in hindi

23:04


kirti bhite.com


समय - ५ मिनट 

१० -१२ सदस्य के लिए 

सामग्री -

  • मोटी हरी मिर्च - १०० ग्राम 
  • तेल - २ टी स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • निम्बू - २ 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 

विधि -

  • चटपटी फ़्राईड हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर पोछ ले। 
  • बिना डंडी काटे उसे चार कट दे। 
  • एक पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गर्म होने पर उसमे राई डाले। 
  • राई फूटने पर उसमे हींग डाले। 
  • हल्दी और हरी मिर्च डाले। 
  • २ मिनट भुने। 
  • अब इसमें निम्बू निचोड़कर डाले। 
  • मिक्स करे और २ मिनट बाद गॅस बंद करे। 
  • ठंडा होने पर उसे बॉटल में भरकर रखे। 
  • लीजिये चटपटी फ़्राईड हरी मिर्च का अचार तयार है। 

परोसने का तरीका -
  • आप इसे नाश्ते या खाने के साथ इसे अचार के जगह परोस सकते है। 

नोट

  • आप मिर्ची को छोटे या लंबे टुकड़ो में भी काट सकते है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive