नवरतन कोरमा navratan korma recipe in hindi

02:31



सामग्री -

  • बादाम - १/२ टेबल स्पून 
  • खसखस - १/२ टेबल स्पून 
  • मगज - १/२ टेबल स्पून 
  • तेल - २ टेबल स्पून 
  • शिमला मिर्च - १ मीडियम 
  • कटी बिन्स - १ टेबल स्पून या इच्छा नुसार 
  • चौकोन कटा पनीर - १ कटोरी 
  • फूलगोबी - १/२ कटोरी  या इच्छा नुसार 
  • मेथी - १/२ कटोरी 
  • प्याज - १ मीडियम 
  • मटर के दाने - १/२ कटोरी 
  • तेजपत्ता - १ 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • टमाटर का पेस्ट - १ कटोरी 
  • किचन किंग मसाला - १ टी स्पून [ रेसिपी के लिए क्लिक करे] 
  • बटर - २ टेबल स्पून 
  • चीज़ और हरा धनिया - सजाने के लिए आवश्यकता नुसार 


विधि -

  • स्वादिष्ट नवरतन कोरमा बनाने के लिए सबसे पहले बादाम , खसखस और मगज को उबालकर चिकना पीस ले। 
  • कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • एक एक कर सारी सब्जिया और पनीर तल ले। 
  • उसी तेल में प्याज को सुनहरा तल ले। 
  • ठंडा होने पर चिकना पीस ले। 
  • अब उसी बचे तेल में तेजपत्ता डाले। 
  • खसखस बादाम की पेस्ट डाले और २-३ मिनट भुने। 
  • अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले और तेल छूटने तक भुने। 
  • प्याज का पेस्ट डाले और  ३-४ मिनट भुने। 
  • अब इसमें लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर और नमक डाले और २ मिनट भुने । 
  • टमाटर का पेस्ट डेल और तेल छूटने तक भुने। 
  • अब इसमें बारीक़ कटी मेथी डाले और मिक्स करे। 
  • मटर और सारी सब्जिया डाले। 
  • मिक्स करे और ढक्कर ५-६ मिनट धीमी आंच पे पकने दे। 
  • अब इसमें किचन किंग मसाला और बटर डाले। 
  • अच्छी तरहा से मिक्स करे। 
  • सर्विंग बाउल में निकाले चीज़ और हरा धनिया से गार्निश करे। 
  • स्वादिष्ट नवरतन कोरमा तयार है इसे गरमा गरम नान या कुल्चा  के साथ सर्व करे। 
कुलचा  की रेसिपी के लिए यहाँ क्लिक करे 



स्वादिष्ट नवरतन कोरमा navratan korma recipe in hindi- watch video recipe



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive