आंवला सुपारी

19:38




आंवला प्रकृति की ओर से हमें दिया गया एक तोहफा है.इसमे एंटीऑक्सीडेंट व प्रतिरोधक क्षमता होती है। किसी भी प्रकार के त्वचा के रोग के लिए आंवला उत्तम उपचार है।आइये जानते है इसकी सुपारी कैसे बनाते है। 


सामग्री -
  •  आंवला - २५० ग्राम 
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • जीरा पाउडर - १/२ चम्मच 
  • निंबु - २ 
  • नमक - १ १/२ चम्मच या स्वादानुसार 


विधि -
  • आंवला को हलका सा उबाल लें। 
  • उसकी  बीजा निकाल कर टुकड़े कर ले। 
  • इसमें काली मिर्च पाउडर ,जीरा पाउडर , नमक और निम्बू का रस निकालकर मिक्स करे। 
  • धुप में तबतक सुखाये जबतक के वो कड़ा न हो जाये। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive