स्वीट कॉर्न पुलाओ sweetcorn pulao recipe in hindi 23:15 सामग्री बासमती चावल - १ कटोरी स्वीटकॉर्न - १ कटोरी शिमलामिर्च -१ बारीक़ कटी गाजर -१ बारीक़ कटा हरा प्याज -१ कटोरी हरी मीर्च - ५-६ अदरकलहसुन पेस्ट - १ चमच नमक - स्वादानुसार तेल - १ टेबलस्पून विधि स्वीट कॉर्न पुलाओ बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में २ कटोरी पानी लेकर चावल उबाल लीजिये। जब चावल १/४ पक जाये तो उसे एक छननी में निकल लिजिये। एक पैन लीजिये उसमे तेल डालिये। तेल गरम हो जाये तब उसमें हरी मिर्च , अदरक लहसुन पेस्ट डालिये और सुनहरा कीजिये। अब उसमे गाजर , शिमला मिर्च और हराप्याज डालिये। २ मिनिट भुनके उसमें स्वीट कॉर्न और नमक डालिये। स्वीट कॉर्न का कलर बदल जाये तब उसमे चावल मिला दिजीये। अच्छे से मिलके ५ मिनिट पकने दीजिये। धनिया पत्ती से सजाके गरमागरम परोसिये। ३-४ सदस्य के लिये समय ३० मिनिट Share This Story Share on Facebook Share on Twitter Pin this Post Tags: पुलाव -राइस -खिचड़ी- Newer Post Older Post You Might Also Like 0 comments
0 comments