पालक हरी मिर्च की ठेचा चटनी | Spinach thecha chutney recipe in hindi

00:26

kirtibhite89.blogspot.com


सामग्री -


  • पालक - १०० ग्राम 
  • हरी मिर्च - १०- १२ 
  • लहसुन की कलियाँ - ७-८ 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून 
  • हिंग - १/२ टी स्पून 



विधि - 

  • पालक हरी मिर्च की ठेचा चटनी बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धोकर काट ले। 
  • अब कढ़ाई में पानी उबाल ले। 
  • पानी उबलनेपर गॅस बंद करे और उसमें कटा पालक डाले।  
  • अब इसे ढक्कर ५ मिनट तक रहने दे।  
  • पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर उसमे जीरा , हींग डाले। 
  • हरी मिर्च की डंठल हटाकर डाले। 
  • २ मिनट तक धीमी आँच पर भून ले। 
  • लहसुन डाले और हल्का सुनहरा होने तक भुने। 
  • नमक डाले और ठंडा होनेपर मिक्सी में पालक के साथ पीस ले। 
  • लीजिये हमारा पालक हरी मिर्च की ठेचा चटनी तयार है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive