घर पर बनाये मॉल जैसा मसाला स्वीटकॉर्न | Masala Sweetcorn recipe in hindi

00:46



kirtibhite89.blogspot.in



सामग्री -


  • उबला स्वीटकॉर्न - १ कप 
  • बटर - १ टी स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर - १/४ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १/४ टी स्पून 
  • भुना जीरा पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • चाट मसाला - १/२ टी स्पून  
  • नमक  - १ टी स्पून या स्वादनुसार 
  • काला नमक - १/२ टी स्पून 
  • निम्बू का रस - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १ टी स्पून 


विधि -

  • मसाला स्वीट कॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में उबले स्वीट कॉर्न ले। 
  • अब उसमे काली मिर्च पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , भुना जीरा पाउडर ,  चाट मसाला , नमक ,काला नमक , निम्बू का रस , हरा धनिया डाले और मिक्स करे। 
  • अब इसमें बटर डालें और फिरसे अच्छी तरह से मिक्स करे। 
  • लीजिये हमारा स्वादिष्ट चटपटा मसाला स्वीटकॉर्न तैयार है। 







You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive