अंकुरित मेथी की सब्जी | Dana Methi Ki Sabji - Fenugreek Seeds Curry in hindi

02:20

KIRTI BHITE'S RECIPE


सामग्री -


  • अंकुरित मेथी - १ कटोरी 
  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • राइ - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • प्याज -१ 
  • अदरक लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - टी स्पून 
  • नमक - २ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 
  • गोड़ा मसाला - १ टी स्पून [रेसिपी के लिए क्लिक करे ] 

विधि - 


  • स्वादिष्ट अंकुरित मेथी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में तेल गरम करे । 
  • तेल गरम होनेपर उसमें राई , हींग डाले। 
  • प्याज को चौकोन काटकर डाले और गुलाबी होने तक भुने । 
  • अदरक -लहसुन का पेस्ट डाले। 
  • इसे २ मिनट तक अच्छेसे भुने। 
  • अब इसमें हल्दी , लाल मिर्च पाउडर ,नमक डाले। 
  • २-३  मिनट तक अच्छेसे भुने। 
  • अब इसमें अंकुरित मेथी डाले और मिक्स करे। 
  • ढक्ककर धीमी आंच पर पकने दे। 
  • जब सब्जी पक जाये तो इसमें गोडा/काला मसाला डाले और मिक्स करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट अंकुरित मेथी की सब्जी तयार है हरे धनिये से गार्निश करे और गरमा गरम फुल्के के साथ सर्व करे।

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive