पालक का झुणका | Palak ka zunka recipe in hindi

07:40

kirtibhite89.blogspot.in


समय - ६-७ मिनट 

३-४ सदस्य के लिए 

सामग्री -


  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • राई -  १ स्पून 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - २ 
  • लाल मिर्च पाउडर  - १ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर  - १/२ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • पालक - २५० ग्राम 
  • बेसन - ३-४ टेबल स्पून 

विधि -


  • पालक का झुणका बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धोकर अच्छी बारीक़ बारीक़ काट ले।
  • एक पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें राई ,हींग और जीरा डाले। 
  • हरी मिर्च को लम्बा लम्बा काटकर डाले। 
  • अब इसमें लाल मिर्च पाउडर , हल्दी और धनिया पाउडर डाले। 
  • अच्छी तरह से मिक्स करे। 
  • बारीक़ कटी पालक डाले और मिक्स करे। 
  • पालक को नरम होने तक पकने दे।  
  • जब पालक सॉफ्ट हो जाये तो उसमे स्वादानुसार नमक डाले और मिक्स करे। 
  • अब इसमें बेसन डाले और अच्छी तरह से मिक्स करे। 
  • ढक्कर इसे ४-५ मिनट तक पकने दे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट पालक का झुणका तैयार है। 
  • इसे गरमा गरम जवार भाकरी[रोटी ] या फुलके के साथ सर्व करे।  

पालक का झुणका | Palak ka zunka recipe in hindi - Watch Recipe Video


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive