ब्यूटी टिप्स :रूसी हटाने के घरेलू उपाय

03:56





रुसी या डेंड्रफ ये युवा अवस्था में होनेवाला एक आम विकार है जो अक्सर खुजली का कारण बनता है। रुसी के कई कारण हो सकते है , जैसे ड्राय स्किन , स्वछता की कमी , एक्जिमा , सोरायसिस , शैम्पू का ज्यादा प्रयोग। आइये जानते है इसके लिए कुछ घरेलु उपाय। 

उपचार -

  •  दही में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सिर धोयें। यह हफ्ते में दो बार अवश्य करें।
  •  थोड़ी सी चीनी को टमाटर के रस मे मिलाकर पेस्ट तैयार करें और सिर पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से मलते रहें। कुछ दिनों तक लगातार करने से रूसी दूर हो जाती है।
  • सरसों के तेल को रोज बालों पर लगाने से रूसी खत्म होने लगती है।
  •  एक कप दही लें और उसमें थोड़ा नमक मिलाकर उस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से मलें। एैसा करने से रूसी थोड़े ही दिनों में खत्म हो जाती है।
  • रात को पानी में रीठे को भिगोकर रख लें और सुबह उस पानी से सिर धो लें।
  • गुडहल के फूल का पेस्‍ट और नारियल के तेल को पानी में कुछ मिनटों के लिए उबाल लें। ठंडा होने पर इसे स्‍कैल्‍प पर लगाये और रात भर के लिए छोड़ दें, सुबह किसी अच्‍छे शैम्‍पू से सिर धो लें।
  • बालों मे तिल के तेल की मालिश करें। मालिश के बाद बालों को गर्म तौलिये से स्‍टीम करें। इस तरह पांच मिनट तक करें। थोड़ी देर बाद सिर धो ले.

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive