केले के चिप्स | Banana chips recipe in hindi

04:32


kirti bhite's recipe


सामग्री -


  • कच्चे केले - २५० ग्राम 
  • तेल - तलने के लिए 
  • पानी - १ टेबल स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 

विधि -

  • केले के चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले केले को दोनों तरफ से काटकर उसका छिलका अलग कर ले। 
  • अब केले के गोल गोल पतले चिप्स बना ले। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर उसमे चिप्स डाले और धीमी आंच पर क्रिस्पी होने दे। 
  • एक कटोरी में पानी , नमक , हल्दी ले और अच्छी तरह मिक्स करे। 
  • अब कढ़ाई में २-३ टी स्पून ये पानी डाले। 
  • पानी डालते ही चिप्स फुले और हलके हो जायेंगे। 
  • १ मिनट रहने दे और निकाल ले। 
  • लीजिये स्वादिष्ट केले के चिप्स तयार है। 
  • इसे ठंडा होने दे और एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखे। 

केले के चिप्स | Banana chips recipe in hindi - Watch recipe video







You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive