मैंगो पेढा | Mango Pedha Recipe in hindi | how to make Mango Pedha Recipe in hindi |

00:58



सामग्री -


  • आम - १ बड़ा 
  • केशर - १/४ टी स्पून 
  • दूध - १ ग्लास 
  • दूध पावडर - १ कप 
  • बटर - १ टेबल स्पून 
  • पीसी शक़्कर - १ कप 
  • ग्रेटेड कोकोनट - १ कप 


विधि -

  • मैंगो पेढा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में २ टेबल स्पून दूध ले। 
  • उसमें केशर डाले  और ढक्कर एक साइड रख दे। 
  • आम को मिक्सी में ब्लेंड कर ले।
  • एक बड़े बाउल में  १ ग्लास दूध ले। 
  • उसमें दूध पावडर मिलाये और अच्छी तरहसे मिक्स करे। 
  • कढ़ाई में बटर डाले। 
  • बटर गरम होनेपर उसमें मैंगो पल्प डाले और अच्छी तरह से मिक्स करे। 
  • पीसी शक़्कर और  दूध मिलाये। 
  • मिक्स करे और हल्का गाढ़ा होनेपर इसमें केशर , ग्रेटेड़ कोकोनट मिलाये। 
  • चम्मच लगातार चलाते रहे और गाढ़ा होने तक पकने दे। 
  • मिश्रण जब किनारे छोड़ने लगे तो गॅस बंद करें और ठंडा होने दे। 
  • थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर उसके गोले बनाते हुए पेढ़े का आकर दे। 
  • एक एक कर इसी तरहा सारे पेढ़े बना ले। 
  • काजू को बिचसे काटकर आधा कर ले। 
  • एक एक पीस सारे पेढ़े के ऊपर हलके हाथों से दबादे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट मैंगो पेढा तयार है इसे फ्रिज में रखें और ठंडा ठंडा सर्व करे। 


मैंगो पेढा | Mango Pedha Recipe in hindi | how to make Mango Pedha Recipe in hindi - WATCH RECIPE VIDEO



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive