स्वीटकॉर्न ब्राउन ब्रेड ओपन सॅन्डविच SWEETCORN BROWN BREAD OPEN SANDWICH RECIPE IN HINDI

01:56



समय - १५ मिनट 

सदस्य - ७-८ के लिए 

मिल टाइप - ब्रेकफास्ट , टी टाइम 

स्वाद - हल्का तीखा और मीठा 

सामग्री -

  • ब्रेड - १०-१२ 
  • बटर - १ टेबल स्पून 
  • चीज़ - ४-५ क्यूब 

सॉस  लिए -

  • स्वीटकॉर्न - १ कटोरी 
  • तेज पत्ता - १ 
  • प्याज - १ छोटा 
  • लवंग - ४ 
  • बटर - २ टी स्पून 
  • दूध - १ कप 
  • कार्नफ्लोर - १ टेबल स्पून 
  • नमक - १/४ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - १
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून  

विधि -

  • स्वादिष्ट स्वीटकॉर्न ओपन सॅन्डविच बनाने केलिए सबसे पहले पैन में बटर गरम करे। 
  • बटर गर्म होनेपर हरी मिर्च को लंबा काटकर डाले। 
  • कॉर्नफ्लोर डाले और २ मिनट तक भुने। 
  • अब इसमें दूध डाले और उसे लगातार चम्मच हिलाते रहे नहीं तो उसकी गुठलिया बन जाएगी। 
  • प्याज को छिलकर उसके के चार टुकड़े कर ले। 
  • हर टुकड़े के चिकनी तरफ छेद करके एक एक लवंग फसा दे। 
  • अब ये टुकड़े सॉस में डाले और मिक्स करे। 
  • स्वीटकॉर्न ,नमक और काली मिर्च पाउडर डाले। 
  • ३-४ मिनट तक पकने दे और गॅस बंद करें। 
  • ब्रेड के कॉर्नर निकाल ले। चीज़ को भी कद्दूकस कर ले। 
  • गॅस पे पैन गरम करने रखे। 
  • ब्रेड पर एक साइड बटर लगाकर सेंक ले। 
  • ब्रेड को बटर लगाकर पलटा ले। 
  • अब चम्मच की सहाय्यता से व्हाइट सॉस को ब्रेड पर फैलाये। 
  • कद्दूकस किया चीज़ डाले। 
  • ढक्कर एक मिनट तक पकने दे। 
  • जब चीज़ मेल्ट हो जाये तो सर्विग प्लेट में निकाल ले। 
  • एक एक कर इसीतरह सारे सैंडविच बना ले। 

परोसने का तरीका -

  • सेन्डविच को बिच से काट कर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करे। 

 स्वीटकॉर्न ब्राउन ब्रेड ओपन सॅन्डविच SWEETCORN BROWN BREAD OPEN SANDWICH RECIPE IN HINDI - WATCH RECIPE VIDEO



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive