स्पिनेच कॉटेज चीज़ spinach cottage cheese

01:12

सामग्री -

  • पालक - ३०० ग्राम 
  • पनीर  - ३०० ग्राम 
  • नमक - १/२ टी स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • दूध - १ टेबल स्पून 

सॉस  लिए -

  • स्वीटकॉर्न - १ कटोरी 
  • तेज पत्ता - १ 
  • प्याज - १ छोटा 
  • लवंग - ४ 
  • बटर - २ टी स्पून 
  • दूध - १ कप 
  • कार्नफ्लोर - १ टेबल स्पून 
  • नमक - १/४ टी स्पून 
  • हरी मिर्च - १
  • काली मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून  
विधि -
  • स्वादिष्ट बेक्ड स्पिनेच कॉटेज चीज़ बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी उबाले। 
  • पालक को साफ करके धो ले। 
  • उबले पानी में पालक डाले और तुरंत १ मिनट में उसे छन्नी में निकाले। 
  • एक बाउल में पनीर ले। 
  • उसमें नमक और काली मिर्च डाले। 
  • मिक्स करे और दूध मिलाये। 
  • मिक्स करे और पालक मिलाकर ढक्कर रखे। 
  • पैन में बटर गरम करे। 
  • बटर गर्म होनेपर हरी मिर्च को लंबा काटकर डाले। 
  • कॉर्नफ्लोर डाले और २ मिनट तक भुने। 
  • अब इसमें दूध डाले और उसे लगातार चम्मच हिलाते रहे नहीं तो उसकी गुठलिया बन जाएगी। 
  • प्याज को छिलकर उसके के चार टुकड़े कर ले। 
  • हर टुकड़े के चिकनी तरफ छेद करके एक एक लवंग फसा दे। 
  • अब ये टुकड़े सॉस में डाले और मिक्स करे। 
  • स्वीटकॉर्न ,नमक और काली मिर्च पाउडर डाले। 
  • ३-४ मिनट तक पकने दे और गॅस बंद करें। 
  • बेकिंग डिश को थोड़ा बटर लगाए। 
  • अब इसमें पहले पालक का परत लगाए। 
  • उसके उपर पनीर वाला मिश्रण फैलाये। 
  • अब इसके उपर व्हाइट सॉस डाले। 
  • मिशसर को फैलाकर एक जैसा कर ले। 
  • १८० डिग्री पर ५ मिनट बेक करे। 
  • लीजिये बेक्ड स्पिनेच कॉटेज चीज़ थोड़ा ठंडा होने पर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करे।  

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive