पालक पनीर palak paneer recipe in hindi

01:15


kirti bhite.com



समय - ३० मिनट 
४-५ सदस्य के लिए 


सामग्री -


  • पालक - १/२ किलो 
  • पनीर - २०० ग्राम 
  • प्याज - १ मीडियम 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • तेजपत्ता - १ -२ 
  • लौंग - ३-४ 
  • छोटी इलायची - २-३ 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • अदरक लसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • नमक- १ टी स्पून या स्वादानुसार  
  • जीरा पाउडर - १ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून  
  • दालचीनी और बड़ी इलायची का पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • किचन किंग मसाला - १ टी स्पून 
  • कसूरी मेथी - १ टी स्पून 

गार्निशिंग के लिए -

  • हरा धनिया और चीज़ [ऑप्शनल ]



विधि -


  • स्वादिष्ट पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धोकर छान ले। 
  • कढ़ाई में बिना पानी डाले पालक डाले और ढक्कर २-३ मिनट  तक उबाल ले। 
  • गॅस बंद करके पालक को छन्नी में निकाल ले। 
  • तुरंत उसपर ठंडा पानी डाले। 
  • मिक्सी के पॉट में डालकर चिकना पीस ले। 
  • प्याज को भी काटकर उसका पेस्ट बना ले। 
  • पनीर को चौकोन टुकड़ो में काट ले। 
  • पैन में २ टेबल स्पून तेल डाले। 
  • तेल गरम होने पर पनीर डालकर उसे सुनहरा तल ले। 
  • दूसरे पैन में १ टेबल स्पून तेल डाले। 
  • तेल गरम होने पर राई और हींग डाले। 
  • राइ को फूटने दे। 
  • अब इसमें तेजपत्ता ,इलायची , लौंग डाले। 
  • हरी मिर्च लंबी लंबी काटकर डाले। 
  • १ मिनट तक भुने और प्याज का पेस्ट डाले। 
  • ३-४ मिनट तक धीमी आंच पे भुने और फिर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाले। 
  • मिक्स करे और तेल छूटने तक भुने। 
  • अब इसमें हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , नमक , जीरा पाउडर ,धनिया पाउडर , दालचीनी और बड़ी इलायची का पाउडर डाले। 
  •  मिक्स करे और २ मिनट तक भुने।
  • अब इसमें किचन किंग मसाला डाले।  
  • मिक्स करे और इसमें पालक का पेस्ट डाले। 
  • मिक्स करे और ढक्कर धीमी आंच पे तेल छूटने तक पकने दे। 
  • कसूरी मेथी को मसल कर डाले। 
  • तले पनीर डाले और मिक्स करे। 
  • २ मिनट पकने दे और गॅस बंद करे। 

परोसने का तरीका -


  • सर्विग बाउल में निकाल कर हरे धनिये से गार्निश करे और नान या पराठे के साथ सर्व करे। 

नोट -

  • आप चाहे तो इसमें बटर और चीज़ भी डाल सकते है। 



पालक पनीर palak paneer recipe in hindi - WATCH RECIPE VIDEO






You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive