दम आलू जीरा फ़्राय Dum aalu jira fry recipe in hindi

02:50

kirtibhite.com


रोज रोज टिफिन में के क्या दे ये हर माँ के सामने एक बड़ा सवाल होता है या किसी दिन घरमें अचानक से कोई मेहमान आजाये और घर में कोई ठीकठाक सब्जी ना हो तो टेंशन ना ले। दम आलू जीरा फ़्राय एक बहोत ही अच्छा ऑप्शन है। ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ फटाफट बनने वाली डिश है। तो आइये बनाते है दम आलू जीरा फ़्राय।


समय - १५ मिनट 

सदस्य - ४-५ 

सामग्री -


  • आलू - २०० ग्राम 
  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • सुखी लाल मिर्च - २-३ 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • धनिया पाउडर - १ टी स्पून 

विधि -


  • स्वादिष्ट दम आलू जीरा फ़्राय बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर छन्नी में निकाल ले। 
  • कुकर में एक ग्लास पानी डालकर आलू को उबाल ले। 
  • ठंडा होने पर उसे छिल ले। 
  • एक पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमे राई , जीरा और हींग डाले। 
  • अब इसमें आलू डाले और सुनहरा होने तक भून ले। 
  • हल्दी पाउडर  और सुखी लाल मिर्च डाले। 
  • १ मिनट तक भुने। 
  • नमक और धनिया पाउडर डाले मिक्स करे और २ मिंट भुनने के बाद गॅस बंद करे। 

गार्निशिंग -

  • सर्विंग बाउल में निकालकर हरे धनिये से गार्निश करे। 
परोसने का तरीका -
  • फुल्का या गरमा गरम पराठों के साथ स्वादिष्ट दम आलू जीरा फ़्राय सर्व करे। 

नोटः 

  • आप चाहे तो इसमें अपनीपसंद के अनुसार प्याज या आमचूर भी डाल सकते है।  

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive