दही का रायता dahi ka raita recipein hindi(पुलाव/पकौड़े के लिए)

21:01


kirti bhite.com


समय - ३ मिनट 

३-४ सदस्य के लिए 


सामग्री -


  • दही - १०० ग्राम 
  • प्याज - १ मीडियम 
  • हरी मिर्च - १ 
  • लाल मिर्च पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • नमक- १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • जीरा पाउडर- १ टी स्पून 
  • काला नमक- १/२ टी स्पून 
  • चाट मसाला - १/२ टी स्पून 
  • शक्कर - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - आवश्यकता के नुसार सजाने के लिए। 



विधि -


  • स्वादिष्ट  दही का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही को फेंट ले। 
  • प्याज को बारीक़ बारीक़ काटकर डाले। 
  • हरीमिर्च को भी बारीक़ काटकर मिलाये। 
  • मिक्स करे और उसमे लाल मिर्च पाउडर , नमक , जीरा पाउडर , काला नमक और चाट मसाला डाले। 
  • शक्कर डाले और सबको एक बार फिरसे अच्छी तरहसे मिक्स करे। 
  • लीजिये दही का रायता तयार है हरे धनिये से गार्निश करके सर्व करे।

 परोसने का तरीका -

  • आप इसे फ्रिज में ठंडा करके या ऐसे भी परोस सकते है। 
नोट -
  • आप दहीमे ककड़ी , मूली , टमाटर या सेव या सब एक साथ मिक्स कर के अलग अलग तरह का रायता बना सकते। 
  • पुदीना पत्ती को सुखाकर इसमें थोड़ा मसल कर डालने से इसका स्वाद और बढ़ जायेगा। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive