रबडी

02:46




सामग्री -

  • दूध - २ लीटर 
  • शक्कर - ३ टेबल स्पून 
  • इलायची पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • कटे ड्रायफ्रूट - १/२ टेबल स्पून [ बादाम , पिस्ता , काजू ]
  • केशर - १/४ टी स्पून 

विधि -

  • स्वादिष्ट भोजन में आज हम बनाएंगे रबड़ी। 
  • इसके लिए सबसे पहले किसी मोटे कढ़ाई में मीडियम आंच पे दूध उबलने रखे। 
  • जब दूध उबलने लगे तो गैस धीमा करे। 
  • कड़ाई में एक छोटी कटोरी दाल दे ताके दूध कढ़ाई से बहार ना आये।
  • थोड़ी थोड़ी देर में दूध को चम्मच से चलते रहे। 
  • किनारे पे जमी मलाई को चम्मच से निकल कर मिलाते रहे। 
  • दूध जब गढ़ा होने लगे तो शक्कर मिलाये। 
  • दूध को तबतक उबाले जबतक वो १/४ न हो जाये। 
  • एक एक कर सारी सामग्री मिला दे। 
  • गैस बंद कर ठंडा होने दे। 
  • बाउल में निकल कर फ्रिज में रखे। 
  • स्वादिष्ट रबडी तयार है सर्विग बाउल में निकाल कर ठंडी ठंडी सर्व करे। 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive