दही मिर्ची dahi mirchi recipe in hindi

05:03

दही मिर्ची - DAHI MIRCHI 




kirti bhite.com




आज हम आपके लिए स्वादिष्ट भोजन मे लेकर आये है दही मिर्ची इसमें मिर्ची को दही के साथ पकाया जाता है.

समय १५ मिनिट 

सामग्री 


  • हरी मिर्च -१०० ग्राम 
  • दही - १०० ग्राम 
  • तेल - २ टी स्पून 
  • हलदी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • राई - १/२ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • नमक - १ १/२ टी स्पून या स्वादा नुसार 

विधि 

  • हरी मिर्च को धोकर बिना डंडी अलग किये ४ भाग करें। 
  • पैन में तेल गरम करें।  
  • तेल गरम होनेपर राई डाले। 
  • राई  फुटने पर हींग और हल्दी  डाले। 
  • हरी मिर्च डाले और २ मिनट पकने दे। 
  • दही फेटकर डाले और ढक दे। 
  • धीमी आँच पे पकने दे। 
  • जब दही गाढ़ा हो जाये और पानी सूखने लगे तब गैस बंद करदे 
  • दही मिर्च तैयार है। 
  • आप इसे बिना फ्रीज के ४-५ दिन तक रख सकते। 



दही मिर्ची dahi mirchi recipe in hindi - watch recipe video



You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive