चटपटा फ्रेंकी रोल chatpata frankie roll recipe in hindi 09:58 सामग्री - मैदा - २५० ग्राम नमक - २ टी स्पून या स्वादानुसार तेल - १ टेबल स्पून प्याज - १ कप हरी मिर्च - ५-६ हरा धनिया - १ टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर - १ टी स्पून शिमला मिर्च - १ मिडियम चाट मसाला - १ टी स्पून विनिगर - १ टी स्पून बटर सेंकने के लिए विधि - एक बाउल में मैदा , १ टी स्पून नमक और तेल लेकर मिक्स करे। पानी डालकर हल्का नरम डो बना ले। ३० मिनट के लिए ढक्कर रख दे। एक पैन में तेल गरम करे। तेल गरम होनेपर उसमे १/२ कप कटा प्याज , हरी मिर्च डाले। १ मिनट भुने। उसमे काली मिर्च पाउडर और नमक डाले। शिमला मिर्च और चाट मसाला डाले। तेज आँच पर मिक्स करते हुये पनीर डाले। तब तक भुने जबतक के पनीर का पानी सुख न जाये। हरा धनिया डाले और गैस बंद करे। इस मिश्रण को ठंडा होने दे। मैदे की पतली पतली रोटिया बेल ले। तवा गरम कर एक साइड से रोटी सेंके। रोटी पलटकर सेंकी साइड पे बटर लगाये। चाट मसाला डाले। पनीर की सब्जी सेंटर में डाले। प्याज और विनिगर डाले। दोनों साइड से कव्हर कर के करारा होते तक बटर लगाकर सेंक ले। गरमा गरम सॉस के साथ सर्व करे। नोट - आप मैदे की जगह आटा का इस्तेमाल कर सकते।समय ४५ मिनट ४ - ५ सदस्य के लिए Share This Story Share on Facebook Share on Twitter Pin this Post Tags: पूरी - नान - कुल्चा -परांठे- Newer Post Older Post You Might Also Like 0 comments
0 comments