१ मिनट किटी पार्टी गेम रंगीला | 1 MINUTE KITTY PARTY GAME

02:48



सामग्री -


  • पेपर - आवश्यक्तानुसार 
  • कलरफुल स्केचपेन - १ पैकेट 

खेलने का तरीका -

  • १ मिनट किटी पार्टी गेम रंगीला खेलने के लिए हमें पेपर और स्केचपेन की जरूरत होगी। 
  • सबसे पहले सारे मेम्बर्स को पेपर बाट दे। 
  • अब एक ट्रे में सारे स्केचपेन निकाल ले। 
  • १ मिनट का अलार्म लगाकर खिलाड़ीको एक एक कर स्केचपेन  उठाकर जिस कलर की स्केचपेन हो उसका नाम लिखने कहे। 
जैसे -
लाल स्केचपेन है तो लाल , नीला है तो नीला 
  • जो सबसे ज्यादा नाम लिखेगा वही इस गेम का विनर होगा।

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive