मैंगो फ्रूटी | Ghar par banaye market jaisi mango fruity recipe in hindi | MANGO FRUITY...

03:04


KIRTI BHITE'S RECIPE


सामग्री -


  • कच्चा आम - १/२ कटोरी 
  • पका आम - १ कटोरी 
  • शक़्कर - १/२ कटोरी 
  • नमक - १/४ टी स्पून 

विधि -

  • मैंगो फ्रूटी बनाने के लिये सबसे पहले एक कढ़ाई में कच्चा आम , पका आम ,शक़्कर और नमक डाले। 
  • १ ग्लास पानी डाले और ढक्कर सबको उबलने रखे। 
  • इसे तब तक उबलने दे जबतक के ये मुलायम न हो जाये। 
  • गॅस बंद करे और इसे ठंडा होने पर मिक्सी में चिकना पीस ले। 
  • जार में निकलकर आवश्यकता के अनुसार गाढ़ा या पतला करे। 
  • फ्रिज में ठंडा करने रखे। 
  • लीजिये ठंडी ठंडी स्वादिष्ट मैंगो फ्रूटी तयार है सर्विंग ग्लास में निकालकर आइस क्यूब डाले और इसे सर्व करे। 


मैंगो फ्रूटी | Ghar par banaye market jaisi mango fruity recipe in hindi | MANGO FRUITY - WATCH RECIPE VIDEO 









You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive