मशरुम मसाला | mushroom masala recipe in hindi

01:33




समय - ३० मिनट 

सदस्य - ४- ५ के लिए 

स्वाद - मसालेदार 



सामग्री -

  • मशरूम - २५० ग्राम 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • लौंग - २-३ 
  • दालचीनी - १ इंच 
  • हरी मिर्च - ३-४ 
  • प्याज - १ मीडियम 
  • अदरक का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • टोमेटो प्यूरी - १ कटोरी 
  • काजू पेस्ट - १ टेबल स्पून 
  • तेल - आवशक्तानुसार 
  • लाल मिर्च पाउडर १ टी स्पून 
  • कसूरी मेथी - १ टी स्पून 
  • शक्कर - १ टी स्पून 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून नमक - स्वादानुसार 
  • किचनकिंग मसाला -१ टीस्पून [रेसिपी केलिए यहाँ क्लिक करे

गार्निशिंग के लिए -

  • हरा धनिया , टमाटर , मलाई 

विधि -

  • स्वादिष्ट मशरूम मसाला बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को धोकर सुखाले। 
  • चक्कू की सहाय्यता से काट ले। 
  • कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर मशरूम तल ले। 
  • एक पैन में १ टेबल स्पून तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर जीरा ,लौंग और दालचीनी डाले। 
  • हरी मिर्च , प्याज ,अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और अच्छे से भुने । 
  • टोमेटो प्यूरी और काजू पेस्ट डाले। 
  • तेल छूटने तक भुने। 
  • लाल मिर्च पाउडर , हल्दी , नमक और किचन किंग मसाला डाले। 
  • मिक्स करे और पानी डाले। 
  • धीमी आंच पे उबलने दे। 
  • कसूरी मेथी और शक्कर डाले। 
  • मशरूम डाले ५-६ मिनट पकने दे। 
  • गैस बंद करके सर्विंग डिश में निकाल ले। 
  • टमाटर , मलाई और हरे धनिये से गार्निश करे। 
  • स्वादिष्ट मशरूम मसाला  तयार है इसे गरमा गरम फुल्के या नान के साथ सर्व करे। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive