कुल्चा kulcha recipe in hindi

00:08


kirti bhite.com





सामग्री -

  • मैदा - २०० ग्राम 
  • ड्राय यीस्ट - १ टी स्पून  
  • शक्कर - १ टी स्पून 
  • नमक -१ टी स्पून या स्वादानुसार 

विधि -
  • स्वदिष्ट कुल्चा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में यीस्ट , शक़्कर , नमक और १/२ टेबलस्पून पानी डालकर घोल बना ले। 
  • इस घोल को १५ मिनिट के लिए ढक्कर एक साइड रख दे। 

  • १५ मिनिट बाद जब खमीर तो बाउल में मैदा लेकर उसमे डाले और पानी मिलाकर उसका रोटी के जैसे आटा गुथे। 
  • गीले साफ कपड़े से उसे ढक्कर  १/२ घंटे के लिए साइड रख दे। 
  • ये आटा १/२ घंटे बाद फूलकर दुगना हो जायेगा। 
  • गुथे गए आटे को थोड़ा तेल लगाकर एक जैसा करे।  
  • उस आटे से  ६ -७ लोई बना ले। 
  • तवा  गरम करने रखे। 
  • कुलचा बनाते समय एक एक लोई उठाकर उसमे हल्का सा मैदा लगाए। 
  • उसे गोल गोल बेल ले। 
  • अब ये कुलचा तवे पर डाले और  दोनों तरफ से सेंक ले।
  • स्वादिष्ट  कुल्चा तयार है इसे मनपसंद सब्जी  के साथ गरमा गरम सर्व करे। 

 कुल्चा kulcha recipe in hindi-watch recipe video


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive