टोमेटो सुप - १

19:48






सामग्री -



  • टमाटर -१/२ किलो 
  • बटर - १ टेबल स्पून 
  • लौंग - ३-४ 
  • दालचीनी - १ इंच 
  • मैदा १ टेबल स्पून 
  • दूध - १ कप 
  • नमक २ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • काली मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • क्रीम - १/२ टी स्पून 
  • हरा धनिया - सजावट के लिये 


विधि -



  • टमाटर धोकर काट ले। 
  • एक कुकर में बटर गरम करे। 
  • बटर मेल्ट होनेपर उसमे लौंग और दालचीनी डाले। 
  • मैदा डालकर गुलाबी होने तक भुने। 
  • कटे टमाटर और २ ग्लास पानी डाले। 
  • २ से ३ सीटी होने पर गॅस बंद करे। 
  • ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर छान ले। 
  • अब इसे फिरसे गढ़ा होने के लिए गॅस पर रखे। 
  • उबाल आनेपर इसमें दूध डाले और गढ़ा होने पर गॅस बंद करे। 
  • सर्विंग बाउल में अपने स्वादानुसार नमक और काली मिर्च पाउडर डाले। 
  • क्रीम और हरे धनिये से सजाकर गरमा गरम टोमेटो सुप का आंनद ले। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive