करोंदे का मीठा अचार | karonde ka mitha achar recipe in hindi

02:47

kirti bhite's recipe





सामग्री -

  • करोंदे - १ कटोरी 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२  टी स्पून 
  • मेथी -१ टी स्पून 
  • कलौंजी- १ टी स्पून 
  • सौंफ - १ टी स्पून 
  • गुड़ -१टेबल स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर -१ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर -१ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून 
  • तेल -१ टी स्पून 

विधि -


  • करोंदे को धोकर काट ले। 
  • उसके बीज निकाल ले। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमे राई और हींग डाले। 



  • राई फूटने पर मेथी दाना ,कलौंजी ,सौंफ और जीरा डाले। 




  • करोंदे डाले और १ मिनट तक भुने। 



  • लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर और नमक डाले। 




  • मिक्स करे और १ ग्लास पानी डाले। 





  • गुड़ डाले और ढक्कर गढ़ा होने तक धीमी आंच पर पकने दे। 





  • करोंदे गलने पर गैस बंद करे। 
  • करोंदे का मीठा अचार तैयार है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive