सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
09:26सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
कोटि मनोज लजावन हारे
नख सिख निरख ठगाय गयी रे
माथे मणि मौर तिलक श्रुति कुंडल
अलिखें चित ही चुराय गयी रे
सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
खंजन नयन बदन विधु आनन
चितवन जादू चलाय गयी रे
सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
दन्दिम दर्शन अधर अरुनारे
मसकन छवि मन भाय गयी रे
सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
अंग अंग लसत विवाह विभुसन
शोभा द्रगन समाज़ी गयी रे
सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
हम सिया संग अवधपुर जाइवे
गिरधर प्रभु पे बिकाय गयी रे
सिया सजना को देख भुलाय गयी रे
0 comments