देखो री जनकपुर आनंद छाया है
09:22देखो री जनकपुर आनंद छाया है
सुख का सागर उमड़ता आया है
आज सिया नव साज़ कियो है
की वार रघुनंदन ब्याहन आयो है
देखो री जनकपुर आनंद छाया है
आज सुनैना जी फूली न समाती
की सुंदर सुघड़ जमाई पाया है
आज सभी सखियाँ बलि बलि जाए
प्रभु ने सुंदर जोड़ा बनाया है
आज बहुत पुलकित सिय मन में
मान भावन साजन जो पाया है
जनक राज मन सुख न समावे
जिन्होने ये मंगल साज़ सहाया है
मुबारक हो सबको मनोहर जोड़ी
की राजों ने खुश होके मंगल गया है
देखो री जनकपुर आनंद छाया है
सुख का सागर उमड़ता आया है
0 comments