रेस्टोरेंट स्टाइल मटर पनीरकी सब्जी |Resaurant style Matar Paner ki sabji recipe in hindi

23:33



kirti bhite's recipe



सामग्री -




  • पनीर - २५० ग्राम 
  • मटर - १ कटोरी 
  • प्याज -  २ 
  • टमाटर - ३ 
  • खसखस - १/२ टेबल स्पून 
  • काजू - १ टेबल स्पून  
  • मगज - १ टेबल स्पून 
  • राइ - १ टी स्पून 
  • छोटी इलायची  - २-३ 
  • तेजपत्ता - १  
  • लौंग - ३-४ 
  • अदरक लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • हल्दी - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर  - २ टी स्पून 
  • नमक - २ टी स्पून 
  • भुनी पीसी दालचीनी और बड़ी इलायची का पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर - २ टी स्पून 
  • जीरा पाउडर - १ टी स्पून 
  • दूध - १ कप 
  • फ्रेश क्रीम - १ कप 
  • कसूरी मेथी - २ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १ टी स्पून 

विधि -




  • रेस्टोरेंट स्टाइल मटर पनीर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पैन में एक ग्लास पानी उबाले। 
  • पानी उबलने पर उसमे प्याज , टमाटर , खसखस ,काजू और मगज डाले। 
  • ढक्कर ३-४ मिनट तक उबल ने दे। 
  • गॅस बंद करे और ठंडा होनेपर उसे चिकना पीस ले। 
  • पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर पनीर डाले और हल्का ब्राउन होनेतक तल ले। 
  • अब उसी तेल में राइ , छोटी इलायची ,तेजपत्ता , लौंग और पिसा मसाला डाले। 
  • मिक्स करे और ढक्कर उसे धीमी आंच पर तबतक पकने दे जबतक के मसाला तेल न छोडे। 
  • इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और १ मिनट तक भुन ले। 
  • अब इसमें हल्दी , लाल मिर्च पाउडर ,नमक , भुनी पीसी दालचीनी और बड़ी इलायची का पाउडर , धनिया पाउडर , जीरा पाउडर  डाले और अच्छी तरह से भून ले। 
  • मटर डाले और मिक्स करे। 
  • ढक्कर इसे धीमी आंच पर २-३ मिनट तक भून ले। 
  • अब इसमें दूध डाले और ढक्कर इसे ४-५ मिनट तक धीमी आँच पर पकने दे। 
  • १ कप पानी डाले और ढक्कर २-३ मिनट तक पकने दे। 
  • अब इसमें फ्रेश क्रीम डाले और मिक्स करे। 
  • तला हुआ पनीर डाले और ढक्कर फिरसे २ मिनट तक इसे पकने दे। 
  • लीजिये हमारी स्वादिष्ट रेस्टोरेंट स्टाइल मटर पनीर की सब्जी तैयार है। 
  • हरे धनिये से गार्निश करे और इसे गरमा गरम पराठे के साथ सर्व करे। 


रेस्टोरेंट स्टाइल मटर पनीर | Resaurant style Matar Paner ki sabji recipe in hindi - WATCH RECIPE VIDEO 




You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive