हरी मिर्च और मूंगफली की खर्डा चटनी / ठेचा Green chilli & Penut chutney /Thecha recipe in hindi

00:59

Kirti Bhite's Recipe


सामग्री -

  • हरी मिर्च - १०-१२ 
  • लहसुन की कलियां - १०-१२ 
  • हरा धनिया - २ टेबल स्पून 
  • मूंगफली - १/४ कप
  • नींबू का रस - १ टी स्पून

तड़के के लिए सामग्री -

  • जीरा - १ टी स्पून 
  • राइ - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • तेल - १ टेबल स्पून 

 विधि : 

  • हरी मिर्च और मूंगफली की खर्डा चटनी / ठेचा  बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री मिलाकर मिक्सी में थोड़ा दरदरा पीस लें ।
  • तड़के के लिए पैन में तेल गरम करे। 
  • अब उसमें राई -जीरा -हींग का तड़का लगाये।  
  • अब उसमें पीसी चटनी डालें । 
  • चटनी थोड़ी सूखी होने तक अच्छी तरह से भुन ले।
  • लीजिये हमारी स्वादिष्ट हरी मिर्च और मूंगफली की खर्डा चटनी तयार है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive