सूजी और बेसन के लड्डू | suji or besan ke laddu recipe in hindi

08:34


kirti bhite's recipe


सामग्री -


  • सूजी - १ कप 
  • बेसन - ३ कप 
  • घी - २ कप 
  • शक़्कर - ३ कप 
  • पानी - १/२ ग्लास 
  • केशर - १ चुटकी 
  • काजू - १ टेबल स्पून 
  • बादाम - १ टेबल स्पून 
  • किशमिश - १ टेबल स्पून 
  • इलायची पाउडर - १ टी स्पून 

विधि - 

  • सूजी और बेसन के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में २ टेबल स्पून घी डाले। 
  • घी गरम होनेपर सूजी डाले और धीमी आँचपर हलकी गुलाबी होने तक भुने। 
  • प्लेट में निकाल ले और ठंडा होने दे। 
  • अब उसी कढ़ाई में बचा हुआ घी डाले। 
  • घी गरम होने पर उसमें बेसन डाले और धीमी आंच पर गुलाबी होने तक भुने। 
  • जब बेसन की खुशबु आने लगे तो गॅस बंद करे। 
  • अब दूसरी कढ़ाई में हम चाशनी बना लेंगे। 
  • उसके लिए कढ़ाई में सबसे पहले शक्कर और पानी डाले। 
  • गॅस ऑन करे और इसकी १ तार से थोड़ी गाढ़ी चाशनी बना ले। 
  • जब चाशनी तयार हो जाये तो उसमें इलायची पाउडर और केशर डाले और मिक्स करे। 
  • गॅस बंद करे और इसमें भुना हुआ बेसन , सूजी , किशमिश डाले और मिक्स करे। 
  • अब इसमें काजू , बादाम काटकर डाले और मिक्स करे। 
  • मिश्रण ठंडा होनेपर इसके गोल गोल लड्डू बना ले। 
  • लीजिये स्वादिष्ट सूजी और बेसन के लड्डू तयार है। 

नोट -

  • यदि मिश्रण कड़ा बनता  है तो उसमें थोड़ा दूध गरम करके मिलाये। 
  • यदि मिश्रण नरम बनता है तो उसमे थोड़ी सूजी भूनकर मिलाये। 

आपकी रेसिपी

श्रीमती मंदाकिनी चौहान
चंद्रपुर , महाराष्ट्र





सूजी और बेसन के लड्डू | suji or besan ke laddu recipe in hindi - Watch recipe video 




You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive