ब्रेड रबड़ी मालपुआ | Bread rabdi malpua recipe in hindi
09:26ब्रेड मालपुआ बनाने के लिए सामग्री -
- ब्रेड - १०-१२
- कटे ड्रायफ्रूट - १ टेबल स्पून
- घी - आवश्यकता नुसार
रबड़ी बनाने के लिए सामग्री -
- फूल फैट दूध - १ लिटर
- केशर - १/४ टी स्पून
- शक़्कर - १ /२ कटोरी या स्वादानुसार
- इलायची और जायफल का पाउडर - १/४ टी स्पून
- कटे ड्राई फ्रूट्स [बादाम , पिस्ता , काजू ] - १ टेबलस्पून
विधि -
- ब्रेड रबड़ी मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को कुकी कटर या ढक्कन से काट ले।
- एक नॉनस्टिक का तवा गरम करे और उसपे १ टी स्पून घी डाले।
- ब्रेड को दोनों तरफ से हल्का हल्का दूध लगाए इससे मालपुए मुलायम बनेंगे।
- अब इसे तवे पर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा भून ले।
- एक कढ़ाई में १ लिटर दूध को उबालने रखें।
- एक कटोरी में १ टेबल स्पून दूध ले और उसमें केशर भिगोने रखें।
- दूध को १/४ होने तक उबलने दे।
- अब इसमें शक़्कर , इलायची और जायफल का पाउडर डाले।
- मिक्स करे और कटे ड्राई फ्रूट्स डाले।
- केशर वाला दूध डाले।
- ५-६ मिनट तक उबलने दे।
- किसी बाउल में निकलकर फ्रिज ठंडा होने रखें।
- सर्व करते समय एक डिश में ब्रेड मालपुआ रखें और उसपर ठंडी ठंडी रबड़ी डाले।
- लीजिये स्वादिष्ट ब्रेड रबड़ी मालपुआ तयार है कटे ड्राय फ्रूट से गार्निश करे और सर्व करे।
0 comments