नारियल की चटनी [इडली , दोसा के लिए] -1 nariyal ki chutney

05:10


kirti bhite's recipe

सामग्री -

  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • ताजा नारियल - १ कप 
  • इमली का पल्प - १ टी स्पून 
  • सुखी लाल मिर्च - ३-४ 
  • लहसुन - ५-६ कलियाँ 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 

विधि -

  • नारियल की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें लहसुन डाले। 
  • १/२ मिनट भुने और सुखी लाल मिर्च डाले। 
  • नारियल को कद्दूकस करके मिलाये और २-३ मिनट तक भुने। 
  • गॅस बंद करे और ठंडा होने दे। 
  • मिक्सी के पॉट में डाले। 
  • इसमें नमक ,इमली का पल्प डाले और चिकना पीस ले। 
  • बाउल में निकाल ले। 
  • तड़का देने वाले पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें राई , हिंग  और करी पत्ता डाले। 
  • अब ये गरम गरम तड़का बाउल में डाले और मिक्स करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट नारियल की चटनी तयार है इसे इडली , दोसा के  साथ सर्व करे।


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive