मुंबई स्ट्रीट फ़ूड मैसूर मसाला दोसा | मैसूर मसाला दोसा |Mysore Masala Dosa recipe in hindi | Mumbai Street Food Mysore Masala Dosa recipe in hindi

06:20

kirti bhite's recipe


चटनी बनाने के लिए सामग्री -


सब्जी बनाने के लिए सामग्री -

  • बटर - १ टेबल स्पून 
  • अदरक -लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • शिमला मिर्च - १ मीडियम साइज़ 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर - २ टी स्पून 
  • नमक - २ टी स्पून 
  • गाजर - १ 
  • पत्ता गोभी - १ कप 
  • टमाटर - ४ मीडियम साइज़ 
  • उबले आलू / आलू की सब्जी - १/२ कप 
  • गरम मसाला - १ टी स्पून  [ रेसिपी के लिए क्लिक करे ]
  • हरा धनिया - १/२ टेबल स्पून 

मैसूर मसाला दोसा बनाने के लिए सामग्री -




विधि -


  •  मुंबई स्ट्रीट फ़ूड मैसूर मसाला दोसा /मैसूर मसाला दोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में १ टी स्पून तेल डाले। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें उड़द की दाल डाले
  •  बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में १ टी स्पून तेल डाले। 
  • तेल गरम होनेपर उसमें उड़द की दाल डाले और एक मिनट तक भुने। 
  • चने की दाल डाले और १ मिनट तक भुने। 
  • लहसुन की कलियाँ और कद्दूकस किया नारियल डाले। 
  • १-२ मिनट के लिए अच्छेसे भुने। 
  • अब इसमें लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , नमक डाले और २ मिनट तक अच्छेसे भुने। 
  • गॅस बंद करे और ठंडा होने दे। 
  • थोड़ा पानी डाले और मिक्सी में पीस ले। 
  • चटनी तयार है इस चटनी को आवश्यकता के अनुसार गाढ़ा या पतला करे। 
  • अब सब्जी बनाने के लिए एक पैन में बटर गरम करे। 
  • बटर गरम होनेपर उसमे प्याज डाले और मुलायम होने तक पकने दे। 
  • अब इसमें अदरक -लहसुन का पेस्ट डाले और १ मिनट तक भुने। 
  • शिमला मिर्च बारीक़ काटकर डाले। 
  • हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , नमक अच्छे से मिक्स करे। 
  • बारीक़ कटा गाजर , पत्ता गोबी और टमाटर डाले। 
  • मिक्स करे और ढक्कर पकने दे। 
  • जब सब्जी पूरी तरह पक जाये तो उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डेल और मैश करे। 
  • २-३ मिनट तक पकने दे। 
  • अब इसमें गरम मसाला , आलू की सब्जी या उबले आलू डाले और अच्छेसे मिक्स करे। 
  • हरे धनिये से गार्निश करे। 
  • डोसा बनाने के लिए नॉनस्टिक का तवा गरम करे। 
  • चम्मच या कटोरी से दोसा का बैटर डाले और गोल फैलाये। 
  • जब दोसा बिच से हल्का सुनहरा दिखने लगे तो १ टी स्पून बटर डाले और सब तरफ अच्छेसे फैलाये। 
  • १ -२ टी स्पून तयार चटनी डाले और सब तरफ फैलाये। 
  • अब इसमें सब्जी डाले और गोल फैलाये। 
  • १ टेबल स्पून चीज़ को कद्दूकस करके डाले। 
  • अब चम्मच की सहाय्यता से दोसा को रोल करे और कट करे। 
  • लीजिये मुंबई स्ट्रीट फ़ूड मैसूर मसाला दोसा /मैसूर मसाला दोसा तयार है ग्रेटेड चीज और हरे धनिये से गार्निश करे और मनपसंद चटनी के साथ सर्व करे। 


  मुंबई स्ट्रीट फ़ूड मैसूर मसाला दोसा | मैसूर मसाला दोसा |Mysore Masala Dosa recipe in hindi | Mumbai Street Food Mysore Masala Dosa recipe in hindi










You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive