चिली मेयो सॅन्डविच | Chili mayo sandwich recipe in hindi

02:27



सामग्री - 


  • ब्रेड - ४ स्लाइस 
  • मेयोनीज - १ टेबल स्पून 
  • शिमला मिर्च - १ 
  • हरी चटनी - १ टी स्पून 
  • काली मिर्च पाउडर - १ टी स्पून 
  • कद्दूकस किया चीज़ - १ -१  १/२ टेबल स्पून 
  • बटर - आवश्यक्तानुसार 

विधि -

  • चिली मेयो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के सारे किनारे काट ले। 
  • १ कटोरी में मेयोनीज ले। 
  • उसमें बारीक़ कटी शिमला मिर्च डाले और मिक्स करें। 
  • हरी चटनी डाले और मिक्स करे। 
  • अब इसमें १ टेबल स्पून कद्दूकस किया चीज़ और काली मिर्च पाउडर डाले। 
  • अच्छी तरह से मिक्स करे। 
  • ब्रेड को एक साइड से बटर लगाए और तयार मिश्रण उसपर फैलाये। 
  • दूसरे ब्रेड के स्लाइस को भी बटर लगाए और मिश्रण वाले ब्रेड पर रखे।
  • हलके हाथ से दबाकर प्रेस करे। 
  • तवा या पैन गरम करने रखे। 
  • बटर डाले और ब्रेड को दोनों तरफ से सेंक ले। 
  • लीजिये स्वादिष्ट चिली मेयो सॅन्डविच तयार है। 
  • सर्विग प्लेट में निकाले और टोमॅटो सॉस के साथ सर्व करे। 




चिली मेयो सॅन्डविच  | Chili mayo sandwich recipe in hindi - Watch  recipe video 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive