कच्चे केले की सब्जी | Kacche kele ki sabji recipe in hindi

06:19

kirti bhite's recipe


सामग्री -


  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • कच्चे केले - २५० ग्राम 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • हिंग - १/२ टी स्पून 
  • हल्दी  - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर  - १ टी स्पून 
  • गरम मसाला  - १ टी स्पून 
  • आमचूर  - १ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर  - १ टी स्पून 
  • नमक  - १ टी स्पून या स्वादानुसार 



विधि -

  • कच्चे केले की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे केले को काट ले। 
  • एक पैन में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमे जीरा , हींग और हरी मिर्च डाले। 
  • १ मिनट भुने और कच्चे केले डाले। 
  • हल्दी डाले और मिक्स करे। 
  • ढक्कर उसे नरम होने तक पकने दे। 
  • जब केले पककर नरम हो जाये तो उसमें लाल मिर्च पाउडर , गरम मसाला ,आमचूर ,धनिया पाउडर , नमक डाले। 
  • अच्छेसे मिक्स करे और २-३ मिनट तक पकने दे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट कच्चे केले की सब्जी तयार है । 
  • हरे धनिये से गार्निश करे और गरमा गरम फुल्के के साथ सर्व करे। 

आप की रेसिपी 

श्रीमती शितल देशपांडे ,

 रायपुर , छत्तीसगढ़। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive