पपीता खाने के फायदे | Benefits of papaya in hindi
06:09
पपीते को पेट के लिए वरदान माना गया है।यह आपके पेट का भी खयाल रखता है और त्वचा की खूबसूरती का भी। यह कई बीमारियों से दूर रखता है। पपीता आपके पेट का ख्याल तो रखेगा ही साथ ही आपके चेहरे पर चमक लाकर आपको खूबसूरत भी बनाएगा। इसमें मौजूद विटामिन ए, बी, डी, प्रोटीन, कैल्शियम, लौह आदि इसे सेहत का खजाना बना देते हैं।
१. वजन घटाने में मदत -
- अगर आप वजन कम करने के बारे में सोच रहे है तो आप अपने डायट में पपीता को जरूर शामिल करे। इसमें मौजूद फायबर आपके वजन कम करने में सहायक होते है। १ मीडियम पपीता में लगभग १२० कैलोरी होती है।
२. पाचन तंत्र को सक्रिय रखता है -
- पपीता में कई डाइट्री फाइबर्स भी होते हैं जिसकी वजह से पाचन क्रिया सही रहती है।इसमें कई पाचक एंजाइम्स होते हैं जिससे पाचन तंत्र भी सक्रिय रहता है।
३. आंखों की रोशनी बढ़ता है -
- पपीता में विटामिन ए भी पर्याप्त मात्रा में होता है। विटामिन ए आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहाय्यक होती है। पपीता आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही बढ़ती उम्र से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में भी कारगर है.
४. रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाता है -
- पपीता आपके शरीर के लिए आवश्यक विटामिन सी की मांग को पूरा करता है. अगर आप हर रोज कुछ मात्रा में पपीता खाते हैं तो आपके बीमार होने का खतरा काफी हद तक काम हो जायेगा।
५. पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द में आराम -
- पपीते का सेवन जहां पीरियड साइकिल नियमित करता है वहीं दर्द में भी आराम दिलाता है। जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द की शिकायत होती है उन्हें पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए।
६. कोलेस्ट्रॉल कम करता है -
- पपीता विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है. अपने इन्हीं गुणों के चलते ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार है। इसमें मौजूद उच्च मात्रा में फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।
७. गठिया के लिए फायदेमंद -
- पपीता खाने से हड्डियाँ मजबूत होती है। इसमें मौजूद कई एंटी इंफ्लेमेटरी ऐंजाइम गठिया के दर्द को कम करने में सहाय्यक होते है। जिसकी वजसे गठिया के रोगी को काफी हद तक आराम मिलता है।
८. पेट के कृमि को मिटाता है -
- यदि किसी के पेट में कीड़े हो गए हों, तो पपीता का बीज और उसका छिलका कीड़ों को खत्म करने में मदद करता है.
९. सर्दी जुकाम में आराम -
- पपीता की तासीर गरम होती है इसलिए इसे खाने से सर्दी, खांसी, जुकाम आदि बीमारियाँ होने की संभवना कम होती है।
१०. उम्र को बढ़ाता है -
- लंबी उम्र पाने और लंबे समय तक जवान रहने के लिए पपीता खाना फायदेमंद है.
1 comments
Thanks for sharing such an informative post.
ReplyDeleteHerbal Extracts Supplier
Herbal Extracts Manufacturer in Delhi