बेसन की चटनी | फाफड़ा चटनी | Besan / Fafda ki chutney recipe in hindi |

00:38


सामग्री -

  • बेसन - २ टेबल स्पून 
  • दही - २ टेबल स्पून 
  • बारीक़ कटा हरा धनिया - १ टेबल स्पून 
  • हरी मिर्च - २ 
  • अदरक - १  इंच
  • तेल - २  टेबल स्पून
  • राई -१ १/२ टी स्पून 
  • हींग - १/२ टी स्पून 
  • लाल मिर्च पाउडर- १/४ टी स्पून 
  • शक़्कर - १/२ टी स्पून 
  • नमक - स्वादानुसार 

विधि -


  • बेसन की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बडे़ बाउल में बेसन और दही का घोल तैयार करें।  
  • इसमें दो कप पानी डाले। 
  • घोल को अच्छी तरह मिक्स करते हुए तैयार करे। 
  • अब मिक्सर में मिर्च, अदरक और थोडा सा हरा धनिया डाल पेस्ट बना ले।  
  • तैयार पेस्ट को बेसन-दही के घोल में डाल कर मिक्स करे। 
  • अब एक कढा़ई में १ टेबल स्पून तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर इसमें १ टी स्पून राई , हींग डाले।  
  • अब इसमें बेसन-दही का घोल डाले। 
  • गैस की फ्लेम को तेज कर दीजिए और इसे लगातार चलाते हुए अच्छे से उबाल आने तक पकाएं। 
  • उबाल आने पर इसमें नमक, शक़्कर ,१/२ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर डाले। 
  • चटनी को धीमी आंच पर ६-७ मिनट तक पकने दे। 
  • अब इसे एक बाउल में निकाल ले।  
  • तड़का देने के लिए  पैन में तेल डाले।  
  • तेल गरम होनेपर उस में राई , लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये और तड़के को चटनी में डालिये और मिक्स करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट बेसन की चटनी तयार है। 

You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive