शिमला मिर्च पीनट मसाला|Capsicum Penut masala recipe in hindi

02:52

kirtibhite89.blogspot.com


सामग्री -


  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • राई - १ टी स्पून 
  • हींग - १/२  टी स्पून 
  • जीरा - १ टी स्पून 
  • प्याज - ४-५ मीडियम 
  • आमचूर - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १/२ टेबल स्पून 
  • लाल मिर्च  पाउडर - १ टी स्पून 
  • हल्दी पाउडर - १/२ टी स्पून 
  • जीरा पाउडर - १ टी स्पून 
  • धनिया पाउडर  - १ टी स्पून 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • अदरक का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • लहसुन का पेस्ट - १ टी स्पून 
  • मूंगफल्ली - १ /२ कप 



विधि -


  • स्वादिष्ट  शिमला मिर्च पीनट मसाला बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च को धोकर काट ले। 
  • मुगफली को भूनकर पीस ले। 
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होने पर राइ , जीरा और हींग डाले। 
  • हरी मिर्च और प्याज को बारीक़ काटकर डाले। 
  • प्याज गुलाबी होने पर अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और भुने । 
  • कटी शिमला मिर्च डाले और मिक्स करके धीमी आंच पर ५-६ मिनट तक ढक्कर पकने दे। 
  • जब शिमला मिर्च थोड़ी नरम हो जाये तो लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , जीरा पाउडर , धनिया पाउडर , आमचूर और नमक डाले। 
  • अच्छेसे मिक्स करे २-३ मिनट तक पकने दे। 
  • मूंगफल्ली का पाउडर डाले। 
  • ढक्कर धीमी आंच पर ३-४ मिनट तक भुने। 
  • गॅस बंद करे और सर्विंग बाउल में निकालकर हरे धनिये से गार्निश करे। 
  • स्वादिष्ट  शिमला मिर्च पीनट मसाला तयार है गरमा गरम फुल्के के साथ इसे सर्व करे।

  शिमला मिर्च पीनट साला|Capsicum Penut masala recipe in hindi  - Watch recipe video 


You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive