पनीर कोफ्ताकरि । Paneer Kofta Curry recipe in hindi | पनीर के कोफ्ते

08:05


kirtibhite89.blogspot.com




कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री -


  • उबले आलू - २ मीडियम साइज़ 
  • हरी मिर्च - २-३ 
  • प्याज - १ छोटा साइज़ 
  • नमक - १ टी स्पून या स्वादानुसार 
  • हरा धनिया - २ टी स्पून 
  • चाट मसाला - १ टी स्पून 
  • पनीर - १ कप 
  • कॉर्नफ्लोर - २ टेबलस्पून , १/२ कप रोल करने के लिए 
  • तलने के लिए तेल - आवश्यकतानुसार  

ग्रेवी के लिए सामग्री -

  • काजू - १ टेबल स्पून 
  • मगज - १ टेबल स्पून 
  • तेल - १ टेबल स्पून 
  • लौंग -३-४ 
  • तेजपत्ता - १ 
  • इलाइची - २ 
  • काली मिर्च पाउडर - १ टी  स्पून 
  • किचन किंग मसाला - १ टी स्पून 
  • टोमैटो प्यूरी - १ कप 
  • टोमैटो कैचप - १ टेबल स्पून 
  • कसूरी मेथी - २ टी स्पून 
  • चीज़ - १ क्यूब 
  • हरा धनिया - २ टी स्पून 

विधि -


  • पनीर कोफ्ता करि बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर मैश कर ले। 
  • अब इसमें हरी मिर्च और प्याज को बारीक़ काटकर डाले। 
  • नमक , चाट मसाला , २ टेब्लस्पून कॉर्नफ्लोर और पनीर डाले और अच्छी तरह से मिक्स करे।
  • अब इनके निम्बू जितने आकार के गोल गोल कोफ्ते बना ले।  
  • एक प्लेट में कॉर्नफ्लोर ले और तयार कोफ्ते इनमें रोल करे। 
  • कढ़ाई में तेल गरम करे और तयार कोफ्ते हलके सुनहरे होने तक तल ले। 
  • अब ग्रेवी बनाने के लिए एक पैन में १ कप पानी उबाले। 
  • पानी उबलने पर उसमे काजू और मगज डाले। 
  • २-३ मिनट उबाल ले। 
  • ठंडा होनेपर महीन पीसले। 
  • अब एक पैन में १ टेबल स्पून तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर उसमे तेजपत्ता,लौंग ,इलायची डाले और १ मिनट तक भुन ले। 
  • काजू का पेस्ट डाले और अच्छीतरह से भून ले। 
  • जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमे लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर ,नमक और धनिया पाउडर डाले। 
  • १ मिनट तक भून ले। 
  • टोमैटो प्यूरी डाले और अच्छी तरह से भून ले। 
  • जब तेल उपर तैरने लगे तो उसमे १ कप पानी डाले और २-३ मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दे। 
  • अब इसमें काली मिर्च पाउडर , किचन किंग मसाला ,टोमैटो प्यूरी ,टोमैटो कैचप , कसूरी मेथी डाले और मिक्स करे। 
  • अब इसमें फ्रेश क्रीम डाले और २ मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे। 
  • हमारी ग्रेवी तयार है। 
  • सर्व करते समय सर्विग बाउल में पहले ग्रेवी डाले और फिर उसके उपर कोफ्ते। 
  • हरे धनिये और ग्रेटेड चीज़ से गार्निश करे लीजिये हमारी पनीर  कोफ्ता करि तयार है इसे गरमा गरम नान और जीरा राइस के साथ सर्व करे। 

पनीर कोफ्ताकरि । Paneer Kofta Curry recipe in hindi - WATCH RECIPE VIDEO 







You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive