टमाटर चाट | Tomato Chaat recipe in hindi

02:55

kirtibhite89.blogspot.in


सामग्री -

  • टमाटर - ३-४ 
  • आलू - २ मीडियम साइज़ 
  • बारीक़ कटा प्याज - १/२ टेबल स्पून 
  • हरी मिर्च - ३-४ 
  • नमक - १ टी स्पून 
  • हरा धनिया - १/२ टेबल स्पून 

सर्विंग के लिए -

  • दही - १ कटोरी 
  • हरी चटनी -  आवश्यकता नुसार
  • इमली की चटनी -  आवश्यकता नुसार
  • बारीक़ कटा प्याज - १ कटोरी 
  • काला नमक -  आवश्यकता नुसार
  • चाट मसाला - आवश्यकता नुसार
  • हरा धनिया - आवश्यकता नुसार
  • सेव - आवश्यकता नुसार

विधि -

  • टमाटर चाट बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर का ऊपरी हिस्सा काटकर उसका उसे अंदर से खोकला कर ले। 
  • चक्कू की सहाय्यता से गोल स्लाइस में काट ले। 
  • एक बाउल में आलूको मैश कर ले। 
  • उसमे १/२ टेबल स्पून बारीक़ कटा प्याज , हरी मिर्च , नमक , हरा धनिया डाले और अच्छी तरह से मिक्स करे। 
  • अब ये स्टफिंग टोमेटो स्लाइस में दबाकर भरे। 
  • पैन में २ टी स्पून तेल गरम करे। 
  • तेल गरम होनेपर टोमेटो स्लाइस को दोनों तरफ़से अच्छीतरह सेंक ले। 

सर्व करने का तरीका -

  • सर्विंग डिश में २-३ टोमेटो स्लाइस ले। 
  • अब उसपर १ टेबल स्पून दही , २ टी स्पून या स्वादानुसार हरी चटनी , इमली की चटनी २ टी स्पून या स्वादानुसार , १/२ टेबल स्पून बारीक़ कटा प्याज , काला नमक १/२ टी स्पून , चाट मसाला १ टी स्पून डाले।
  • हरे धनिये और सेव से गार्निश करे। 
  • लीजिये स्वादिष्ट चटपटी टोमेटो चाट तयार है। 

टमाटर चाट | Tomato Chaat recipe in hindi  -Watch recipe video 




You Might Also Like

0 comments

Search This Blog

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive